ज्वालामुखी में वाहनों की पासिंग रद्द
( words)
पंजीकरण एवं लाइसेन्सिंग अधिकारी ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल ज्वालमुखी में दिनाक 13-09-2021 को ड्राविंग टेस्ट तथा वाहनों की पासिंग के लिए निर्धारित की गयी थी। लेकीन प्रशासनिक कारणों की वजह से दिनांक 13-09-2021 के ड्राविंग टेस्ट तथा वाहनों की पासिंग रद्द की जाती है।
