ज्वालामुखी: राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश चंद ध्वाला ने बारी कलां में लगाया खुला दरबार
राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं ज्वालाजी के विधायक रमेश धवाला ने बारी कलां में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं को मौके पर ही निपटा दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार हर गांव के लिए गाड़ी योग्य पक्का रास्ता बनाने के लिए बचनबद्ध है। सरकार के पास धन की कोई नहीं है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधि भी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ विकास करवाएं । गलियों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री ही उपयोग में लाएं ताकि रास्ता लंबे समय के बाद भी न उखड़ सके और लोग उस प्रतिनिधि को सदा याद करते रहें। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सतवीर सिंह राणा, उपप्रधान अजय कुमार, ज्वालाजी भाजपा मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा, उपाध्यक्ष विजय मेहता, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक कुमार, कैप्टन देश राज, नरेन्द्र कुमार, कैप्टन कर्म चंद, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य संजय राणा आदि उपस्थित थे ।
