ज्वालामुखी: जल शक्ति विभाग ने बिना नल लगाए ही थमा दिए 1 महीना लेट पानी के बिल
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ती तहसील खुंडिया के तहत छिलगा पँचायत में आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। आपको बता दें विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त पँचायत के निवासी सुनील कोमल एवम मस्त राम को आईपीएच विभाग द्वारा बिना नल लगाए ही पानी के बिल हाथ में थमा दिए और खास बात तो यह रही कि 1/12/21 को कटा बिल दो दिन पहले विभागीय अधिकारी हाथों में थमा गए। उपरोक्त व्यक्तियों का आरोप है कि आईपीएच विभाग द्वारा नल के कनेक्शन तो लगाए नहीं, बिल किस बात के दे दिए । उन्होंने विभागीय अधिकारी की इस कार्यप्रणाली पर भारी रोष व्यक्ति करते हुए उच्चाधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा संघठनात्मक जिला देहरा के महामंत्री संजय राणा ने भी आईपीएच विभाग की इस कार्यप्रणाली पर कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में यह तक कह डाला कि उपरोक्त व्यक्ति बिना मतलब के बिल नहीं देंगे। अगर नल की सुविधा उनके पास है ही नहीं तो किस बात का बिल। वहीं उन्होंने कहा कि विभाग ने कई लोगों को पाईपे तो दी परन्तु नल लगाना विभाग भुल गया। लोगों को तब हैरानी हुई जब उनको पानी का बिल आया। जब इस संदर्भ में एसडीओ जल शक्ति विभाग देशराज से बात की गई उन्होंने कहा कि जिनके बिल आए हैं साथ ही जिन्हें आपत्ति है वो विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करें अगर ऐसी कोई समस्या है तो विभाग उसे तुरन्त ठीक करेगा।
