ज्वालामुखी : लोक कल्याण कमेटी लुथान ने की जरूरतमंद परिवारों की मदद
समाजसेवी संस्था लोक कल्याण कमेटी लुथान की एक मासिक बैठक का रविवार को आयोजन किया गया। कमेटी के सौजन्य से लुथान पंचायत के तीन निर्धन परिवारों को उनकी बीमारी के चलते उपचार हेतु 7500 रुपए की आर्थिक मदद की गयी। सबसे पहले कमेटी ने इन परिवारों से आए प्रार्थना पत्रों के आधार पर पात्रता सुनिश्चित करके आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि तीनों पीड़ित परिवार गांव सुधंगल के निवासी हैं। जिसमे सुशील शर्मा को 2500 रुपए, नरेश कुमार शर्मा को 2500 रुपए और किरण कुमारी को भी 2500 रुपए उनकी बीमारी के उपचार के लिए दिए गए है। यह राशि इन परिवारों को कमेटी अध्यक्षा सरोज कुमारी, महा सचिव सुरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह, सदस्य प्रताप सिंह, सुरेश कुमार, सीमा देवी और निर्मला देवी द्वारा सपुर्द की गई। कमेटी महासचिव सुरेंद्र ठाकुर ने बताया की लोक कल्याण कमेटी लुथान पिछले 5 सालों से इलाके के निर्धन परिवारों को बीमारी के उपचार व उनकी बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता करती आ रही है। कमेटी ने सभी दानी सज्जनों का भी आभार प्रकट किया है जिनके सहयोग से जन सेवा का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है l
