ज्वालामुखी: ओबीसी का प्रतिनिधि मण्डल राम लोक घनोटिया को मिला
( words)
राम लोक घनोटिया हिमाचल ओवीसी कमीशन के चैयरमैंन बनने पर बधाई देने पहुंचे क्षत्रिय घृत वाहती चाहगं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकंठ चौधरी, सचिव हुकम चन्द गुलेरी, महासभा के उपप्रधान विजय चमोत्रा, सलाहकार विजय चौधरी, सदस्य रजनीश चौधरी, नीलम चौघरी, जिला वीजेपी मोर्चा के ओवीसी अध्यक्ष बिहारी लाल खट्टा, चन्दूलाल चौधरी व अन्य क्ई गणमान्य ओबीसी के सदस्य ने चैयरमैन राम लोक घनोटिया को ओबीसी की मांगो का मांगपत्र सौंपा और हिमाचल में ओबीसी के साथ हो रहे भेदभाव के बारे अवगत करवाया।उन्होंने रामलोक धनोटिया से मांग की कि वह सरकार से जल्द शिक्षण संस्थानों और नौकरियों संविघान के 93वे संशोघन के अनुसार 27% आरक्षण की आधिसूचना जारी करने वारे उचित कदम उठाऐ।
