ज्वालामुखी : जखोटा में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता
ग्राम पंचायत जखोटा में गुरेहड युवा क्लब के युवाओं द्वारा अंडर 20 कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया जिसके फाइनल मुकाबले में भुम्पल टीम विजेता रही। साथ ही बेला (नादौन) की टीम उपविजेता घोषित हुई। टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में ग्राम पंचायत जखोटा के युवा प्रधान सुमित राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं विशेष तौर पर जोगिंदर सिंह (वॉर्ड मेंबर), कुलदीप सिंह, बलबीर सिंह, बहादुर सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सुमन कुमार मौजूद रहे। प्रधान सुमित राणा ने विजेता व उपविजेता टीम को ईनाम बांटे व बधाई दी, साथ में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान युवा क्लब मेम्बर अभय राणा, रिशु, अक्षय राणा, मनीष कुमार, जतिन, नवू, लड्डू(आर्यन), अंकु, आदित्य(दितू), पम्मु, मन्नी, अंशुल, सूरज, साहिल, मिंटू भी उपस्थित रहे।
