ज्वालामुखी:राज्यपाल और शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किए टिहरी स्कूल के अध्यापक राजेन्द्र राणा
शिक्षक दिवस पर प्रदेश के 14 शिक्षक अपने बेहतरीन कार्य के लिए पांच सितंबर को शिमला में प्रदेश राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवम शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा सम्मानित किए गए। उन्हीं में से एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला टिहरी के जेबीटी अध्यापक राजेंद्र राणा भी शामिल हैं। 2015 व 2016 में उन्होंने डोर टू डोर कैंपेन चलाया और स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने में स्कूल स्टाफ का में सहयोग लिया। राणा ने बताया कि उनमें खेल भावना है और उनके स्कूल के बच्चे हमेशा खेलों में अव्वल रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल की लड़कियां 2011 से 2018 तक लगातार वॉलीबाल चैंपियन रही हैं। स्कूल के कई विद्यार्थी स्टेट व नेशनल तक खेल चुके हैं। उन्होंने नेशनल पैरालंपिक में भी भाग लिया था और सिल्वर विजेता निषाद के साथ थे। उन्होंने बताया कि इस समय प्री नर्सरी को मिलाकर स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 150 है। कोरोना काल में जेबीटी अध्यापक राजेंद्र राणा ने ज्वालामुखी कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं दी हैं और स्कूल में किचन गार्डन भी बनाया। कई तरह के फूलों की प्रजातियां उगाईं।
