ज्वालामुखी: डाक पेंशनर्ज संघ जिला कांगड़ा का द्विवार्षिक सम्मेलन ज्वालामुखी में सम्पन्न
डाक एवं रेलवे डाक सेवा पेंशनर्ज संघ जिला कांगड़ा का चतुर्थ द्विवार्षिक सम्मेलन कार्यवाहक जिला प्रधान जगदीश लाल शर्मा की अध्यक्षता में जगत सेवा सदन ज्वालामुखी में संपन्न हुआ। जिसमें अग्रणी कर्मचारियों के नेता हरभजन सिंह गुलेरिया परिमंडल सचिव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अधिवेशन में कांगड़ा जिला के अतिरिक्त अन्य जिलों ऊना व चम्बा से भारी संख्या में पेंशनर्ज ने भाग लेकर व अपने संगठन की एकता का परिचय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया तथा मुख्य अतिथि को शॉल टोपी पहना कर सम्मानित किया। बैठक के उपरांत दिवंगत हुए पेंशनर्ज कर्मचारियों अमर सिंह सैनी, विजय कुमार, गुरो राम, प्रताप सिंह, रमेश, के.एस भूरिया, विपन दास सूद, हरपाल, रण सिंह, वीर चंद शर्मा, सुभाष काचडू उप डाकपाल तथा बोह घाटी शाहपुर, सांगला घाटी किन्नौर में बादल फटने के कारण आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मिक शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की गई तथा 80 वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशनर्ज को सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक अधिवेशन में पेंशनर्स को संबोधित करते हुए एमएस गुलेरिया, बलवंत धीमान, केके शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा, प्रकाश बंधु, देवी चंद, अश्वनी शर्मा, हाकम सिंह आदि ने केंद्रीय सरकार की डाक पेंशनर्स के प्रति संवेदनहीनता, उदासीनता, आदिभाव रवैये की कड़ी आलोचना की व मांग की कि डाक पेंशनर्ज की ज्वलंत समस्याओं जैसे वर्ष 2016 से पूर्व व उपरांत सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में असमानता को दूर करना, स्वास्थ्य के अधिकार के अंतर्गत चिकित्सा खर्च प्रतिपूर्ति या कैशलेस उपचार सुविधा, धर्मशाला में केंद्रीय सरकार हेल्थ स्कीम के अंतर्गत डिस्पेंसरी खोलना, अतिरिक्त पेंशन पात्रता हेतु आय 65 से 70 की जाए। पेंशन को आयकर मुक्त तथा 2 वर्ष में यात्रा रियायत सुविधा प्रदान की जाए।
