ज्वालामुखी: बग्गी में 15 दिसम्बर से शुरू होगी क्रिकेट चेम्पियन लीग
उपमण्डल ज्वालामुखी के अन्तर्गत पड़ते खुंडिया बग्गी में 15 दिसम्बर को क्रिकेट चैम्पियन लीग का आयोजन किया जा रहा है। जनाकारी के अनुसार बुधवार को युवाओं के लिए क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रत्न द्वारा किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब सदस्य आशीष राणा ने बताया कि क्षेत्र की तमाम टीम 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक अपनी रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6005879883, 8580409263 पर करवा सकती है। क्लब द्वारा अधिक सूचना देते हुए बताया गया कि विजेता टीम को 31000 रुपये व रनरअप टीम को 15000 रुपया पुरुस्कार के रूप में दिया जाएगा। क्लब के सदस्य शानू, सचु का कहना है कि यह खेल प्रतियोगिता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। वहीं कहा कि खेलने से शरीर को एक नहीं बल्कि बहुत से लाभ होते हैं। खेल के माध्यम से बच्चों में शारीरिक रूप से, सामाजिक रूप से और भावनात्मक रूप से विकास होता है।
