ज्वालामुखी: लगड़ू तथा बग्गी पंचायत में लोगों को बताई जन कल्याणकारी योजनाएं
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक कला मंच ज्वालाजी द्वारा लगड़ू तथा बग्गी पंचायत में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कला मंच ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, नशा निवारण, ई श्रम कार्ड, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। नाटय दल के प्रवक्ता पवन प्रभाकर ने ई श्रम कार्ड पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ई श्रम कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है और कार्ड के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति या महिला का 2 लाख रुपए का बीमा जोकि बिना किसी प्रीमियम के किया जा रहा है तथा हिम केयर योजना के तहत साल भर के मात्र 1100 रुपये देकर 5 लाख रुपए तक किसी भी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। इस अवसर पर लगड़ू पंचायत प्रधान लता कुमारी, उपप्रधान मिलाप चन्द, सचिव कुलदीप कुमार, वार्ड पंच वेदप्रकाश, बलवीर सिंह, शंकुन्तला देवी, सुमना, कांता, पुनी चन्द, रमेश, धर्म चन्द आदि उपस्थित रहे।
