ज्वालामुखी: पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डंका बजाने वाले त्यामल के सन्नी कुमार को मनकोटिया ने किया सम्मानित
पैरा सपोस्ट चैंपियनशिप मे शानदार डकां बजाने बाले गांव त्यामल के 35 वर्षीय अक्षम सन्नी कुमार पुत्र सतपाल सिह के बुलन्द होंसले को देखते हुए पूर्व कामगार एवं कर्मचाारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया शनिवार को उक्त खिलाडी के घर पहुंचे व उन्होने उसे अपनी जेबी खर्चे से सपोर्ट किट देकर सम्मानित किया और इस दौरान सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने सन्नी कुमार की पीठ थपथपाते हुए उसे बधाई दी।
बताते चलें कि ग्राम पंचायत त्यामल के करीब 55% अक्षम 35 वर्षीय सन्नी कुमार स्पुत्र सतपाल सिह ने विगत दिनो धर्मशाला में संपन्न हुई प्रदेश पैरासपोटस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। सनी ने शॉटपुट में स्वर्ण डिस्कस थ्रो में स्वर्ण बेंच प्रेस में सिलवर, 100 मीटर व्हील चेयर रेस में सिलवर तथा 200 मीटर व्हील चेयर रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। सन्नी कुमार 55 परसेंट अपाहिज है तथा उसकी आय का कोई भी साधन नहीं है। उसके पिता मेहनत मजदूरी करते हैं तथा माता आंगनवाड़ी सहायिका है। सन्नी के माता-पिता ने बताया कि उसने इन खेलों के लिए नामांकन ही तैयारी की थी। उसके पास तो स्पोर्ट्स किट तक नहीं है। माता-पिता तथा गांव वालों को अपने बेटे की इस असाधारण सफलता पर गर्व है। सनी के माता-पिता को आशा है कि उनके बेटे को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था हो तो वह नई बुलंदियों को छू सकता है। इस दौरान अपने गाँव पहुंचने पर जसवां:परागपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरिन्दर सिंह मनकोटिया, आदि ने सन्नी कुमार के हौसले को दाद देते हुए परिजनों को बधाई दी। सुरेन्द्र सिह मनकोटिया ने कहा की सन्नी कुमार की इस उपलब्धि से समस्त जसवां:परागपुर के लिए गौरवपूर्ण बात है।
