ज्वालामुखी : विश्व हिंदू परिषद ज्वालामुखी के पदाधिकारियों द्वारा डीएसपी ज्वालामुखी को सौंपा गया ज्ञापन
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद ज्वालामुखी के पदाधिकारियों द्वारा डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पॉल सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ज्वालामुखी में फेरीवाले व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जो स्थानीय नही हैं, दिन प्रतिदिन देखे जा रहे हैं। जिससे सारे ज्वालामुखी क्षेत्र के लोग डर के माहौल में जी रहे हैं। आये दिन समाचार पत्रों व मीडिया द्वारा ज्ञात हो रहा है कि फेरीवाले लोग स्थानीय लोगों के घरों में चोरियां और बहन बेटियों को अपनी गलत पहचान बताकर लव जेहाद के नाम पर उनका शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ तक कि स्थानीय लोगों ने इन लोगों को अपने घरों में किराए के कमरे दे रखे हैं। इनमें भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास सत्यापित करने के लिए कोई भी प्रमाण नहीं है। विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मांग की है कि ज्वालामुखी शहर के विभिन्न वार्डों में रह रहे ऐसे लोगों को चयनित किया जाए तथा वैधानिक अथवा कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इससे असामाजिक तत्वों को भी डर रहेगा और यह क्षेत्रवासियों के लिए उचित होगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग सहमंत्री कुलदीप राणा, परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष केजी कपूर, प्रखंड ज्वालामुखी अध्यक्ष हिमांशु भूषण दत्त व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता उपांशु, राजेश,अनिल बलवीर सिंह, अभय सूद, शुभम, मुकुल व सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे।
