ज्वालामुखी : सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमर सिंह(47) सपुत्र रसीला राम निवासी चोड़न, डाकघर व त० ज्वालामुखी है जोकि गत दिनों एक सड़क हादसे में मौके पर बेसुध हो गया था। इसके बाद उसे इलाज हेतु परिजन एक निजी अस्पताल जालंधर में ले गए थे, सूचना के मुताबिक देर रात हादसे में घायल अमर सिंह की मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद उसके परिजन उसे पोस्टमार्टम हेतु शनिवार को सिविल अस्पताल देहरा ले गए थे, जहाँ से शव को लेकर अब आरपीजीएमसी टाण्डा रैफर कर दिया है। वहीं उपरोक्त मामले में मृतक का शनिवार को आरपीजीएमसी टाण्डा में पोस्टमार्टम कराया गया व पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि उक्त युवक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
