ज्वालामुखी : चंगर क्षेत्र में खुले एसडीएम कार्यालय व खंड विकास अधिकारी कार्यालय : प्रतिनिधि
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की खूंडिया तहसील में रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र की 26 पंचायतों में से 18 पंचायतों के प्रधान दो जिला पार्षद और 10 समिति सदस्यों ने भाग लिया और स्थानीय विधायक रमेश धवाला के समक्ष सभी उपस्थित लोगों ने अपनी मंशा जाहिर की और सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि शीघ्र ही क्षेत्र की पंचायतों के जनप्रतिनिधि शिमला जाएंगे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर खूंड़िया में एसडीएम कार्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय और लोक निर्माण विभाग का मंडल कार्यालय खोलने की जोरदार मांग करेंगे ताकि पिछड़े और दूरदराज क्षेत्र चंगर् इलाके की दशा और दिशा सुधर सके महापंचायत के आयोजन करता पूर्व समिति सदस्य एवं भाजपा नेता संजय राणा ने महापंचायत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की 22 पंचायतों के प्रस्ताव पारित कर उनके पास आ गए हैं जिसमें इलाके के पंचायत जनप्रतिनिधियों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हमारे क्षेत्रों में विकास की गति थम गई है और चंगर् इलाके की सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय है लोगों का जीना दूभर हो गया है सड़कों पर गाड़ी लेकर चलना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुनासिब नहीं रहा है कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं परंतु सरकार व प्रशासन के कानों तक जू तक नहीं रेंग रही है संजय राणा ने बताया कि आज महापंचायत में स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला को अन्य भाजपा नेताओं को भी जनप्रतिनिधियों ने अपनी मंशा से अवगत करवा दिया है उन्होंने कहा कि महापंचायत में कुशल सिंह ठाकुर प्रधान पुखरू पंचायत ललिता देवी प्रधान डोला खरियाणा सुनीता प्रधान टिप लवनीश प्रधान सलीहार सूती देवी प्रधान बग्गी अंजना प्रधान ब्रोग लाहड सतवीर प्रधान बारी विक्रम सिंह प्रधान पिंहरी कमलजीत प्रधान नहालिया दिलीप सिंह प्रधान घरना क्षेत्र के गणमान्य लोगों में रणवीर सिंह बलदेव सिंह पृथ्वी सिंह हरभजन सिंह संजय राणा जगदीश चंद्र संजय कुमार व अन्य कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे सब ने अपनी मंशा से स्थानीय विधायक रमेश धवाला को भी अवगत करवा दिया है ताकि बे भी चंगर् इलाके की तरक्की के लिए उनका सहयोग करें मुख्यमंत्री के पास उनको ले जाकर उनकी पैरवी करें ताकि पिछड़े क्षेत्रों का भी कुछ उद्धार हो सके l
