ज्वालामुखी: विधायक रमेश धवाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
ज्वालामुखी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बुधवार को एक विशेष बैठक विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मशाला महेंद्र धीमान, अधिशासी अभियंता देहरा दिनेश धीमान, सहायक अभियंता ज्वालामुखी रघुवीर सिंह, सहायक अभियंता खूंड़िया कैलाश चंद्र, सहायक अभियंता मझीन और क्षेत्र के सभी कनिष्ठ अभियंता उपस्थित हुए जिसमें क्षेत्र में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें प्रमुख रूप से लगभग 15 करोड़ का सिविल अस्पताल भवन, करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला मरियाणा पुल, लगभग 285 करोड रुपए की सड़कों के कार्य बारे विस्तार से हर अधिकारी से उसके क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई और विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए विधायक रमेश धवाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक रमेश धवला ने अधिकारियों से कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्ता वाले कार्य होने चाहिए उनमें उपयोग की जा रही सामग्री की जांच होनी चाहिए कि वह किस क्वालिटी की है। बेहतर क्वालिटी की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जाए ताकि लोगों को इसका ज्यादा लंबे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हर विकास कार्य की अधिकारी समय-समय पर जांच करें ताकि ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्य चेक किए जा सके। उनमें किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई तो ठेकेदार के साथ अधिकारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता मान चंद राणा, विमल चौधरी, रामस्वरूप शास्त्री, जोगेंद्र कौशल, देशराज अत्रि, विजय मेहता व अन्य कई भाजपा नेता उपस्थित थे l
