ज्वालामुखी : चेयरमेन क्लब मेम्बर एलआईसी शिमला देवी को किया सम्मानित
जवालामुखी में एलआईसी एसबीए एवम डीओ सुशील कुमार एसबीए के अभिकर्ताओं का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह होटल किंग्स रीजेंसी में रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे वरिष्ठ मण्डल प्रवन्धक तेनजिन यंगजोर, शाखा प्रबन्धक अतुल गुप्ता, सहायक शाखा प्रबंधक रमेश राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसमें टीम के प्रथम 10 व अन्य सभी अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया जिसमें गुम्मर पँचायत की प्रधान एवम चेयरमेन क्लब मेम्बर एलआईसी शिमला देवी को शाखा में कई वर्षो से अपना प्रथम स्थान बनाए रखने के लिए और मण्डल में भी अग्रणीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान शिमला देवी, केडी शर्मा, बीरबल, प्रेम लता, बिट्टू, हरवन्स, सीमा, छगन राम, अनिता, ममता, मीना, सुदेश वालिया, अरविंद शर्मा, राजीव, संदीप खट्टा आदि सभी अभिकर्ता मौजूद रहे।
