ज्वालामुखी : फोरलेन प्रभावितों की मांगों को जल्द माने सरकार : राजेश पठानिया
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिमला मटौर फोरलेन प्रभावितों के अधिकारों हेतु एक बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत डोहग देहरियां के पंचायत कार्यालय परिसर में हुआ। जहां स्थानीय पंचायत के प्रधान केवल कृष्ण, उपप्रधान अनीश कुमार, मानव अधिकार लोग बॉडी सदस्य करण सिंह राणा, गुम्मर पंचायत की प्रधान शिमला देवी समस्त ग्राम सदस्य जोकि फोरलेन प्रभावित है, इस बैठक में सम्मिलित हुए। इस बैठक में हिमाचल मानव अधिकार लोग बॉडी के अध्यक्ष राजेश पठानिया प्रभावितों के साथ उनकी समस्या एवं किस प्रकार उनकी जमीनों का उचित मुआवजा मिलेगा इस बारे में विस्तार से चर्चा हुई। स्थानीय प्रशासन एसडीएम ज्वालामुखी की ओर से एनएचएआई रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सदस्य भी इस बैठक में उपस्थित रहे। परंतु जनता के सवालों का कुछ प्रतिशत ही जवाब सरकारी महकमे द्वारा दिया गया। इस बैठक का सर्वप्रथम आयोजन 2013 भू अधिग्रहण अधिनियम को सरकार द्वारा मान्यता प्रदान करने व ज्वालामुखी के अवार्ड जल्द से जल्द किए जाएं जिसमें उचित मुआवजा राशि दी जाए,साथ ही सही समय में लोगों में इस राशि का आवंटन किया जाए।बैंकों द्वारा कर्ज तले लोगों को भी विभाग द्वारा कुछ राहत दी जाए। 2017 से 18 के फैक्टर 1 के अंतर्गत जो रेट दिया जा रहा है वह उचित नहीं है।संपत्ति एक है परंतु तीन बार कब और क्यों?लोगों ने कहा है कि सरकार द्वारा पिछले 5 वर्षों से भू मालिकों परेशान किए जा रही हैं।प्रभावितों की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द उचित दर 2013 भू अधिग्रहण के मुताबिक ही मुआबजा दिया जाए।इस बैठक में मौजूद समस्त फोरलेन प्रभावितों व लोग बॉडी में सरकार से प्रभावितों के लिए उनके अधिकारों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है।
