ज्वालामुखी: अधवानी में मिले आई लव पाकिस्तान के गुबारे
( words)
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बबली देवी पत्नी कृष्ण कुमार जीजल निवासी डाकघर अधवानी, त० व थाना ज्वालामुखी जोकि देहरा में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। उपरोक्त महिला के घर की पिछली दीवार पर आज पाकिस्तान के गुब्बारे पाए गए हैं। जिसमें "आई लव पाकिस्तान" भी लिखा पाया गया है। जिसकी सूचना स्वयं बबली देवी ने स्थानीय पुलिस को दी है।
