ज्वालामुखी: डीएसपी ज्वालामुखी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को बताई समाज सेवा और राष्ट्र प्रेम की बातें
आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालामुखी में लगे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वालामुखी सबडिवीजन के डीएसपी चंद्रपाल सिंह रहे। प्रोग्राम अधिकारी प्रेमलता ने बताया कि इस कैंप में 11 लड़कियां और 19 लड़कों ने भाग लिया और 7 दिनों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मैडम मनु चौधरी विद्यालय के एमडी रमेश चंद और प्रिंसिपल ओ.पी. वशिष्ठ ने स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल सिंह ने इस शिविर में भाग लेने वाले स्वयं सेवकों को समाज सेवा और राष्ट्रप्रेम की बातें बताई। उन्होंने छात्रों से नशे जैसी बुराइयों से बचने और समाजसेवी कार्यों में रुचि लेने के लिए आवाहन किया। उन्होंने छात्रों से खेलकूद में और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का भी अनुरोध किया ताकि उनका मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को इस मौके पर पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया l
