ज्वालामुखी : हिमाचल प्रदेश टीचर एजुकेटर वेलफेयर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक संपन्न
हिमाचल प्रदेश टीचर एजुकेटर वेलफेयर एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक एवं नई कार्यकारिणी के गठन हेतु कार्यक्रम गीता भवन ज्वालामुखी में जनरल हाउस के रूप में संपन्न हुआ जिसका उद्देश्य प्रांत स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव तथा वार्षिक योजना तय करना रहा। जनरल हाउस की अध्यक्षता नरेंद्र कुमार प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनंदपुर साहब टोबा ने की तथा चुनाव पर्यवेक्षक हरीश चौधरी प्रवक्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूहल रहे और उन्होंने सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न करवाएं जिसमें डॉ राजकुमार धीमान अध्यक्ष, डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा महासचिव, डॉ अनामिका शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, डॉ शिवाली राणा संयुक्त सचिव, डॉ प्रशांत प्रेस सचिव, डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष, विजय कुमार आईटी और सोशल मीडिया प्रमुख, कार्यकारिणी के संरक्षक डॉ परस नाथ शर्मा तय किए गए एवं एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार डॉ शशिकांत शर्मा बनाए गए l
