ज्वालामुखी : स्वास्थ्य खंड में मनाया जा रहा 75वां आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह
स्वास्थ्य खंड ज्वालामुखी में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह 9 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत क्षयरोग उनमूलन के लिए क्षय रोग पर्यवेक्षक अनिल राणा, स्वास्थय शिक्षक लीला शर्मा की टीम ज्वालामुखी क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों मेें जाकर प्रधान उपप्रधान सचिव वार्ड पंच बीडीसी सदस्य को 75वां आजादी अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जागरुक करेगी। कथोग पंचायत भवन मेें स्वास्थय विभाग की टीम ने जनप्रतिनिधियों को जागरुक करते हुए उन्हे बताया कि अपने पंचायत में क्षयरोग से पीडित ईलाज ले रहे मरीजों की सूची की जानकारी रखें और इन मरीजों को प्रोत्साहित करते हुए क्षय रोग के सफल ईलाज की जानकारियां दें। मरीजों को यह जानकारी भी दें कि सामाजिक कुरितियों से बाहर निकल कर जागरुक बने और अपना सफल ईलाज करवाऐं इस रोग की जांच व ईलाज पूर्ण रुप से प्रत्येक सरकारी अस्पताल में निशुल्क है। जनप्रतिनिधियों को स्वास्थय क्षयरोग पर्यवेक्षक अनिल राणा ने यह भी जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति जिसमें टीबी के लक्ष्ण हैं। उस व्यक्ति को अस्पताल में जांच के लिए प्रेरित करते हुए यदि क्षय रोग पाया जाता है तो उस जनप्रतिनिधि को पांच सौ रुपए सरकार द्वारा दिए जाएगें। इसके अलावा क्षय रोग से पीडित रोगी को ईलाज के दौरान पोषण योजना के तहत हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं। कोई भी जनप्रतिनिधि या कोई भी गांव का व्यक्ति यदि क्षयरोग पीडित के सफल ईलाज के लिए अस्पताल द्वारा दी गई दवाई को नियमित खिलाते हुए ठिक करवाने तक अपनी जिम्मेदारी निभाता है तो सरकार द्वारा एक हजार की राशी उसे दी जाएगी। कोई भी पंचायत हैल्थ सैनिटेशन कमेटी के माध्यम से चाहे तो क्षयरोग के रोगियों को पंचायत की ओर से पोषण योजना के अलावा सहायता भी कर सकते हैं। सरकार का उदेश्य केवल मात्र इतना है कि टीबी हारेगा और देश जीतेगा। 75वां आजादी अमृतमहोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य में जो पंचायतें क्षयरोग मुक्त होंगी उनको सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
