जसवां-परागपुर : समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने लड़कियों की शादी के लिए दिया शगुन, कलोहा में बच्चों को बांटी किताबें
( words)
जसवां-परागपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी व कस्बा जागीर के उपप्रधान मुकेश ठाकुर ने अपने सामाजिक कार्यों से क्षेत्र वासियों को प्रभावित किया है।इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने कूहना, कोलापुर, वणी, कड़ौआ, रोडी़-कोड़ी, तयामल, लंडियारा, रैल, नारी व वरनाली पंचायत में लड़कियों की शादी के लिए शगुन दिया। साथ ही समाजसेवी मुकेश ठाकुर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र की पंचायत कलोहा में बच्चो को पढ़ाई के लिए किताबें कॉपियाँ भी प्रदान की और बच्चों को खेलने के लिए खेलकूद का सामान भी दिया। समाजसेवी मुकेश ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा नाम उभर कर सामने आया है। अपनी नेक कमाई की रकम से लोगो की सहायता करना मानो उनका ध्येय बन चुका है।
