देहरा : वेतन विसंगति को लेकर पैट से नियमित हुए जेबीटी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
देहरा : जिला कांगड़ा के पैट से नियमित हुए जीबीटी अध्यापकों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री तथा वित्त सचिव से गुहार लगाई है कि संशोधित वेतनमान की जारी हुई अधिसूचना के चलते उनका वेतन बढ़ने की बजाय कम हो जाएगा। इसकी वजह उन पर इस समय केवल 2.59 का गुणांक लागू होना है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 17 वर्षों की अस्थाई सेवाओं के बावजूद भी इनकी सेवाएं प्रोबेशन के आधार पर न्यूनतम वेतनमान पर ली जा रहीं हैं और इन्होने प्रोबेशन का लगभग 75 प्रतिशत सेवाकाल भी पूर्ण कर लिया है जिस कारण ऐसी परिस्थिति में जनवरी माह में उनके लिए 2.25 का गुणांक उपलब्ध न होने के कारण आने वाले महीनों में उनका वेतनमान संशोधित वेतनमान मिलने पर बढ़ने की बजाय कम हो जाएगा । जेबीटी अध्यापकों सुरिन्द्र ठाकुर, अक्षय शर्मा, प्रितपाल चौहान, प्रदीप, मनोहर लाल, विनोद,अनिल शशि, सुरजीत कुमार इत्यादि का कहना है कि संशोधित वेतनमान को लेकर सभी अध्यापक बहुत आशावान थे परंतु अधिसूचना में इनके लिए 2.25 का विकल्प ना होने से यह अध्यापक अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लम्बे समय तक अस्थायी सेवाएं देने के कारण इन अध्यापकों की सेवावधि बहुत ही कम रही है ऐसे में संशोधित वेतनमान से इनकी मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। मुख्यमंत्री तथा वित्त सचिव को पत्र लिखकर इन्होंने नियमितीकरण के समय से अपने लिए 2.25 के विकल्प को देने की गुहार लगाई है।
