गगरेट : जोह को मिला पशु चिकित्सालय, मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी सौगात
नेहा पराशर। गगरेट
प्रदेश के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गुरुवार शाम को जोह में पशु चिकित्सालय का विधिवत रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक राजेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राममूर्ति पशुपालन उपनिदेशक डॉ जेएस सेन, रिटायर्ड पशुपालन निदेशक डॉ. सुदेश चौधरी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अम्ब डॉ. मुकेश दत्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी गगरेट राकेश शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुलेरिया, डॉ. स्मृति गुलेरिया, एएचए राजकुमार व वेटनरी फार्मासिस्ट सोमराज इत्यादि उपस्थित रहे। गौर रहे कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने पशु डिस्पेंसरी जोह का दर्जा बढ़ाकर इसे पशु चिकित्सालय का दर्जा दिया था और गुरुवार को मंत्री वीरेंद्र कंवर ने इसका शुभारंभ किया। साथ ही अपने संबाेधन में कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पूरे प्रदेश का समग्र एवं संतुलित विकास किया है, जबकि देश की चौथी ट्रेन वंदे भारत जिला ऊना तक चलने से आमजनमानस को दिल्ली के आवागमन हेतु फायदा मिलेगा।