ज्वालाजी : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अवेयरनेस लेक्चर का आयोजन
( words)
राजकीय महाविद्यालय ज्वालाजी की वूमेन गृवेंसेज़ रिड्रेसल सैल सदस्य प्रोफ़ेसर आरती गुप्ता द्वारा सेल्फ फाइनेंस के विद्यार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत अवेयरनेस लेक्चर दिया । इस लेक्चर का आयोजन डॉ सीमा शर्मा एवं प्रोफ़ेसर नीलम शर्मा के द्वारा किया गया । इस अवेयरनेस लेक्चर का मुख्य उद्देश्य नये विद्यार्थियों को महिला अधिकारों एवं सुरक्षा के विषय में जागृत करना था। इस लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों को स्त्री सुरक्षा संबंधी एप्स के बारे में बताया गया तथा साथ ही लड़कियों को मोबाइल के सदुपयोग, आत्मसम्मान की रक्षा एवं अपनी सुरक्षा की विषय में भी बताया गया। इस अवसर पर लगभग 70 विद्यार्थी एवं प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
