ज्वालामुखी: ब्लारडू में खुला केसीसी बैंक का 110वां एटीएम, रमेश धवाला ने किया उद्घाटन | Kangra News
प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष एवम ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने मंगलवार को ब्लारडू-अधवानी में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समित की शाखा में नए एटीएम का उद्घाटन किया। इससे पूर्व स्थानीय जनता ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज एवम ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला का भव्य स्वागत किया। ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने विधिवत पूजा अर्चना कर नए एटीएम की ओपनिंग की। कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक का ये 110वां एटीएम है। वहीं भाजपा मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष मान सिंह राणा ने इस दौरान मांग रखी की ज्वालामुखी के विभिन्न क्षेत्रों में एटीएम सुविधा की आवश्यकता है व साथ लगती पंचायतों में लोगों की सुविधा के लिए एक काउंटर खोला जाए जिसको लेकर डॉ राजीव भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही की इस मांग को पूरा किया जाएगा। कांगड़ा सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष डाॅ राजीव भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि माता ज्वालामुखी के सानिध्य में कांगड़ा बैंक का ये 110वां एटीएम है और लोगों की सुविधा के लिए ही इसको खोला गया है। उन्होंने कहा कि इस एटीएम में स्थानीय वाशिंदों के सहित बाहर से आने वाले लोगों को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा। एटीएम के उद्घाटन के पश्चात बैंक प्रबंधन ने रमेश धवाला को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया। वहीं बीडीसी आरती राणा ने भी माता ज्वालामुखी की चुनरी देकर डॉक्टर राजीव भारद्वाज को सम्मानित किया। इस मौके पर कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डाॅ राजीव भारद्वाज, बैंक मैनेजर विनय, बीडीसी चेयरमेन देहरा अर्चना धीमान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मान सिंह राणा, जिला महामंत्री अभिषेक पाधा राम स्वरूप शास्त्री, चमन लाला पुंडीर, महेन्द्र सिंह चौहान, अनिल कौशल इत्यादि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Jwalamukhi Kangra News
