Kangra News: ज्वालामुखी- पहाड़ी से गिरा 35 वर्षीय व्यक्ति हुई दर्दनाक मौत
पुलिस थाना खुंडिया व चौकी लगड़ू के अंतर्गत एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरने की वजह से मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार(35) पुत्र अमी चंद निवासी बसींह,डाकघर लगड़ू, त० खुंडिया,जिला काँगड़ा की घर के नजदीक एक पहाड़ी से गिरने के कारण मौत हो गयी है।मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किये गए हैं । मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा भेजा जहां पोस्टमार्टम होने के उपरांत उक्त व्यक्ति के शव को परिवार वालों की तरफ दे दिया गया है। बताया जा रहा है मृतक प्रवीण पेशे से दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और वह अविवाहित था।
