ज्वालामुखी : खुंडिया में व्यक्ति पर दराट से किया हमला
( words)
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत बीती रात नाहलिया तहसील खुंडिया के निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। व्यक्ति ने बताया कि उसके ही नजदीकी गांव चलोल के एक निवासी ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करते हुए उस पर दराट से हमला कर दिया,जिससे की वह घायल हो गया है। वहीं उसकी बाजू में गहरी चोट आई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
