ज्वालामुखी: मझीण स्कूल की छात्रा आरती का प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ चयन
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मझीण स्कूल की छात्रा आरती का प्रीआरडी कैंप के लिए चयन हुआ है। यह छात्रा 27 दिसम्बर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेहडा में प्रीआरडी कैंप परेड़ में शामिल होगी। यदि छात्रा का चयन 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस की परेड़ के लिए होता है तो वह शिमला के रिज मैदान पर आयोजित होने वाले परेड़ में हिस्सा लेगी। आरती ने अपनी इस उपलब्धि का इसका श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य संजय धीमान, एनएसएस प्रभारी व्यास देव, मीरा देवी, रविन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार व विपन पटियाल को दिया है।
