ज्वालामुखी: NSS कैम्प के दूसरे दिन सफाई करने के बाद स्वयंसेवकों ने सीखे परेड के गुर
( words)
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मर में चल रहे एन एस एस स्पेशल कैम्प के दौरान स्वंयसेवकों ने परेड के गुर सीखे और इसके साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई भी की, इसके अतिरिक्त बौद्धिक सत्र में कार्यवाहक एसएचओ ज्वालामुखी नाजर सिंह ने बच्चों को नशे से दूर एवं विभिन्न जानाकरी दी। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य जोगिन्दर कुमार,एन एस एस प्रभारी शिव राम और मीनाक्षी वर्मा मौजूद रहे।