ज्वालामुखी: मिठाई विक्रेता और ग्राहक के बीच डिब्बे के साथ मिठाई तोलने पर हुई बहसबाजी
ज्वालामुखी शहर में एक मिठाई विक्रेता और ग्राहक के बीच डिब्बे के साथ मिठाई तोलने पर काफी गर्मा गर्मी हो गई। गौरतलब है कि दुकानदार ने डिब्बे सहित एक किलो बर्फी तोल दी। ग्राहक को मिठाई के खाली डिब्बे का वज़न ज्यादा लगा तो वह खाली डिब्बे का वजन करवाने पर अड़ गया। आखिरकार ग्राहक की जिद के आगे दुकानदार को खाली डिब्बे का वजन करना ही पड़ गया। डिब्बे का वजन सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। ग्राहक ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उस खाली डिब्बे का वजन 200 ग्राम निकला। कुल मिलाकर उसमे केवल 800 ग्राम बर्फी ही पड़ी। आजकल बर्फी का रेट कम से 400 रुपये किलो है। वंही सरकार ने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए जागो ग्राहक जागो जैसी कई योजनाएं चला रखी हैं। लेकिन विभाग इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सजग दिखाई नहीं देता है। इस संदर्भ में माप तोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है। अगर कोई भी ऐसा केस सामने आता है तो उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
