ज्वालामुखी:भाजपा सरकारें प्रचार मे हीरो, विकास में है जीरो: संजय रत्न
ज्वालामुखी के पूर्व विधायक एवम प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता संजय रत्न ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए प्रचार और विज्ञापन वाली सरकारें बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार केवल प्रचार वाली सरकारें रह गई हैं। धरातल पर लोगों को आधारभूत सुविधाएं लोगों तक पंहुचाने में नाकाम रही है। केंद्र की गलत नीतियों से आज देश का हर वर्ग आहात हुआ है। गरीब वर्ग के लिए दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो गया है, वहीं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार रास्ते मे ही हांफ गई है। हालत ऐसी हो गई है कि स्कूलों मे बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं, अस्पतालों में इलाज के लिए डाक्टर नहीं, जनमंच द्वारा अधिकारियों को प्रताडि़त करना ही सरकार की मंशा रही है। भाजपा की सरकारें देश व प्रदेश में विकास को लेकर जीरो और प्रचार मे हीरो हैं लेकिन अब जनता इनकी बातों मे नहीं आएगी जिसका जवाब प्रदेश की जनता ने उपचुनावों में भाजपा को दिया है। 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सरकार बनाएगी इसका जनता अभी से मूड बना चुकी है।
