ज्वालामुखी : विदेश में नौकरी के नाम पर लाखो रुपये की ठगी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत शिकायतकर्ता डॉ० सुरभि शर्मा सपुत्री बृज भूषण शर्मा निवासी वार्ड नं० 1,राजगढ़,त० देहरा। जोकि मौजूदा समय मे मेडिकल अफसर सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में तैनात हैं। थाना में किसी अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि बाहरी मुलक में नौकरी के सम्बंध में आनलाईन माध्यम से shine.com में अपना रिज्यूम अपडेट किया गया था। जो मुझे किसी अज्ञात/जाली कंसलटैंसी द्वारा जॉब लेटर दिया गया व उसके बारे में पता करने पर वह जॉब लेटर अवैध व झूठा पाया गया। कंसलटैंसी द्वारा शिकायतकर्ता से वर्क परमिट,मैडिकल वीजा हवाई टिकटो आदि के लिये लगभग 6.5 -6.8 लाख रुपये ठगा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
