ज्वालामुखी: डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिखाया अपना जौहर
डीएवी स्कूल भड़ोली के बच्चों ने तीन दिवसीय ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर 2021 के बीच हमीरपुर के टाऊन हॉल में करवाई गई। जिसमें 13, 15 और 17 वर्ष आयुवर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया गया। डीएवी भडोली के बैडमिंटन खिलाडियों में लड़कियों के वर्ग से अंडर- 13 सिंगल में सरगम और साइना विनर रही और अंडर-17 सिंगल में साइना रनर अप रही। डबल में साइना और सरगम विनर रहीं। वहीं लड़कों के वर्ग से अंडर- 13 सिंगल और डबल में ईशान वंदन रनर अप रहा और अक्षोभ अंडर -13, डबल बॉयज में रनरअप रहा। इन सभी बच्चों को आगे स्टेट लेवल के लिए चयनित किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरजीत कुमार राणा ने उन अभिभावकों जिन्होंने इस खेल के समापन तक विद्यालय का साथ दिया खासकर साइना के पिता स्वरूप, अक्षोभ के पिता सुदर्शन मेहरा और सरगम के पिता सुशील का बहुत धन्यवाद किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और आगे भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
