ज्वालामुखी : खुंडिया में 3 जनवरी को आयोजित होगा क्रिकेट टूर्नामेंट
ज्वालामुखी उपमण्डल के तहत पड़ते खुंडिया में युवा मोर्चा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 3 जनवरी को किया जाएगा। इस बात की जनाकारी देते हुए क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता क्रिकेट टीम को प्रोत्साहन स्वरूप उचित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं रेजिस्ट्रेशन के लिए टीम दिए हुए नम्बर 88944-10070 तथा 85806-45525 पर सम्पर्क कर सकती है। अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता से युवाओं के बीच में खेल के प्रति जागरूकता आती है साथ ही क्रिकेट एक उत्साह पूर्वक खेले जाने वाला खेल है। जिसमें जरूरत के अनुसार नए-नए परिवर्तन भी होते रहे हैं। क्रिकेट की अनेक विशेषताएं होती हैं। खेल के भाव से खेल को खेलना, जीत-हार को छोडकर खेल की कला का आनन्द लेना, खेल में भ्रातृभाव अथवा जीवन के श्रेष्ठ गुणों का आभास क्रिकेट के मैदान में पाया जाता है।
