ज्वालामुखी: विधायक रमेश धवाला से मिला शिक्षा खंड खुंडियां के पीटीएफ कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल
शिक्षा खंड खुंडियां के पीटीएफ कार्यकारिणी के प्रतिनिधि, पीटीएफ जिला कांगड़ा के अध्यक्ष संजय, पीसीजी की अध्यक्षता में योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से तपोवन धर्मशाला में मिला। शिक्षा खंड खुंडियां के पीटीएफ कार्यकारिणी के प्रतिनिधि ने विधायक रमेश धवाला के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि शिक्षा खंड खुंडियां के लिए बजट का प्रावधान अति शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा खंड खुंडियां कार्यालय में 8 पद सृजित हैं, जिनमें केवल 2 ही पद भरे हैं। उन्होंने बाकी पदों को भी जल्द भरने कि मांग उठाई है ताकि कार्यालय का काम सुचारू रूप से चलाया जा सके। वहीं मौके पर ही योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक उपशिक्षा निदेशक से मौके पर पर बात की तथा अति शीघ्र समस्या का निपटारा करने को कहा।
