ज्वालामुखी: बग्गी स्थित मन्दली से नाहली -बाग- कुलजलाहड़ सड़क को बनाने की मांग
ज्वालामुखी के तहत पड़ते बग्गी के लोगों ने ज्वालामुखी के विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से बग्गी स्थित मन्दली से नाहली , माहड़ ,बाग , कुलजलाहड़ सड़क को बनाने की मांग है । इलाके के लोगों का कहना है कि लगभग 20 साल पहले उक्त सड़क का सर्वे भी हो चुका है ,लेकिन आज दिन तक मात्र दो किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है । चार गांवों की लगभग 500 के करीब जनता आज भी सड़क सुबिधा से वंचित है । इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या राजनेताओं की अनदेखी । उपरोक्त गांवों के लोग आज भी पैदल चलने पर मजबूर हैं । सड़क के अभाव में कई मरीज बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं । लोगों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से उक्त सड़क बनबाने के लिए गुहार लगा चुके हैं ,लेकिन ना तो प्रशासन ने उनकी इस समस्या का हल करने की जहमत उठाई है और ना ही किसी राजनेता ने कोशिश की है । अजय कुमार ,शानू राणा , रोहित चौहान ,दीप कुमार, प्यार चन्द , पूर्ण चन्द, प्रकश चन्द , हरि चन्द,राकेश कुमार ,शनि ,विक्की कुमार , मुकेश कुमार , विकाश कुमार , प्रकाश चन्द ,किकर सिंह , मदन लाल , विधि चन्द , लाल चन्द , विशाल राणा ,देवराज बलदेव सिंह , नरेश कुमार ,रंजीत , गुरमीत सिंह ,अर्जून राणा , किरण कुमारी , इंद्रा देवी , सुनीता देवी , राजो देवी , कांता देवी , प्रीतो देवी ,प्रिमला देवी , ओम देवी ,मस्त राम , बन्नी सिंह आदि ने ज्वालामुखी के विधायक एवमं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से मांग की है कि बग्गी स्थित मंदली से नाहली , माहड़ , बाग ,कुलजलाहड़ सड़क को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए । इस सम्बंध में ज्वालामुखी के विधायक एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश का कहना है कि उक्त गांवों के लोगों की सड़क सम्बंधी समस्या का जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा । ताकि लोगों को सड़क सुबिधा मिल सके ।
