ज्वालामुखी: विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद के विभाग संगठन मंत्री ने लिया मां जवालाजी का आशीर्वाद
विश्व हिंदू परिषद फरीदाबाद के विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया ने मंगलवार को मां ज्वालामुखी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साहिल वालिया ने कहा कि वह मां ज्वालामुखी जी के अनन्य भक्त हैं, उनकी मां जवालाजी के प्रति गहरी और अटूट आस्था है। बता दें कि साहिल वालिया पूर्णकालिक कार्यकर्ता के नाते विश्व हिंदू परिषद में कार्य कर रहे हैं। साथ ही वह पालमपुर, कांगड़ा ,देहरा, रामपुर बुशहर में बतौर संगठन मंत्री के नाते कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे हरियाणा के फरीदाबाद विभाग के विभाग संगठन मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। साहिल वालिया पालमपुर के द्रमन के रहने वाले हैं। वंही इस अवसर पर जिला कांगड़ा विभाग के सह संगठन मंत्री कुलदीप राणा, पुजारी बासु शर्मा आदि उपस्थित भी उपस्थित रहे।
