ज्वालामुखी: चुनाव पर्यवेक्षक डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने मां ज्वालामुखी के दरबार में लगाई हाजिरी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शुक्रवार को फतेहपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर आई चुनाव पर्यवेक्षक डॉ प्रतिभा सिंह ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ निरीक्षक खाद्य आपूर्ति नूरपुर से अजय कुमार, ए एस आई ज्वाली राजकुमार, मंदिर अधिकारी तहसीलदार दीनानाथ व अन्य कई लोग उपस्थित थे। मंदिर अधिकारी ने उन्हें माता की चुनरी, तस्वीर, प्रसाद और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर के पुजारी ने उन्हें मंदिर के इतिहास के बारे में बताया राजस्थान से संबंधित आईएएस अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्हें मंदिर में आकर काफी सुकून मिला है और बहुत अच्छा लगा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश निश्चित तौर पर देवभूमि है और उन्हें हिमाचल में हो रहे उपचुनाव के लिए बतौर पर्यवेक्षक के रुप में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में माहौल शांतिपूर्ण है और शांतिपूर्वक मतदान होगा l
