ज्वालामुखी: पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया ने जनरल विपिन रावत को अर्पित किए श्रद्धासुमन
( words)
पूर्व सैनिक संगठन खुंडिया ने सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत की तमिलनाडु में हैलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए अकस्मात निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। इस अवसर पर दिवंगत रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा, कैप्टन देश राज, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन कर्म चंद, कैप्टन जगदीश, कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार करतार, सूबेदार माधो, सूबेदार रविंद्र, सूबेदार सुरजीत तथा अन्य संगठन के सदस्य व इलाके के सैनिकों ने दिवंगत विपिन सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी।
