ज्वालामुखी: बदोली में फूड एंड सेफ्टी विभाग ने दुकानदारों को किया जागरुकत | Kangra News
( words)
ज्वालामुखी उपमण्डल के तहत पड़ती ग्राम पंचायत बदोली में फूड एंड सेफ्टी विभाग के सौजन्य से स्थानीय दुकानदारों के लिए एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की ओर से कोऑर्डिनेटर एवं ट्रेनर वरुण कुमार ने स्थानीय दुकानदारों को लाइसेंस बनाने एवं किस तरह से दुकान में हाइजीनिक रखना है के बारे में जानकारी दी। जागरूकता अभियान में दुकानदार राजीव जगदीश कल्याण अरविंद करनैल राणा बंटी एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर प्रधान रीता देवी, उपप्रधान नितिन कुमार एवं वार्ड मेंबर राजीव कुमार उपस्थित रहे।
Kangra Jwalamukhi News | Himachal News
