ज्वालामुखी: हिम केयर योजना के तहत बीमार लोगों का होगा निःशुल्क इलाज
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग धर्मशाला में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक दल ने सुरानी, टिहरी, नाहलियाँ व छिलगा पंचायतों में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ उनका मनोरंजन भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल ने लोगों को हिम केयर कार्ड बनवाने के फायदे भी गिनवाए। दल के संचालक पवन प्रभाकर ने बताया कि एक साल के लिए मात्र 1000 रुपये शुल्क देकर अस्पताल में दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। हिम केयर योजना के अंतर्गत एकल नारी, 40%से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष के अधिक आयु के बरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मिड डे मील वर्कर, मजदूरी आदि करने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा ई श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, नशा निवारण, मुख्यमंत्री गृहणी सुबिधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन जनकल्याण कारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए लोगों से आग्रह किया। इस अवसर पर छिलगा पंचायत प्रधान बिक्रम सिंह राणा, नाहिल्यां पंचायत प्रधान कमलजीत सिंह, उपप्रधान राजेश कुमार, देहरा ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
