ज्वालामुखी: 18 दिसंबर को बुलाया जयगा दी धवाला कृषि सेवा सहकारी सभा का साधारण अधिवेशन
( words)
दी धवाला कृषि सेवा सहकारी सभा समिति प्रबंधक कमेटी की बैठक प्रधान रजनीश कुमार धवाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा का साधारण अधिवेशन 18 दिसंबर को बुलाया जाए। इसके अलावा सभा का कारोबार बढ़ाने बारे निर्णय लिया गया। सभा के दोषी ऋण धारकों उनके जमीनों से कर्जे की वसूली बारे चर्चा हुई। सभा के अवशेष पत्र 2020 पर भी चर्चा की गई।
