ज्वालामुखी:18 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करें सरकार
हिमाचल में इन दिनों बहुत से स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। प्रदेश में छात्रों के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत गुम्मर की प्रधान शिमला देवी ने चिंता व्यक्त की है।उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बच्चों के बीच में कोरोना संक्रमण को न रोका गया तो इसका भरसक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। शिमला देवी ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द ही 18 साल से नीचे उम्र वाले छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाए। जिससे बच्चों के बीच कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। शिमला देवी ने कहा कि हिमाचल के छात्रों को कोविड वैक्सीन लगाने का युद्धस्तरिय अभियान छेड़ना चाहिए। अगर छात्रों को वैक्सीन लग जाती है तो अभिभावकों की आदी चिंता खत्म हो जाएगी। वैसे ही बीते 2 साल से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों की शिक्षा पर खास नुकसान पहुंचा है। शिमला देवी का कहना है कि स्कूल बंद करना कोरोना संक्रमण रोकने का उपाय नहीं है। स्कूल बंद करने से अच्छा है कि कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू किया जाए। जगह-जगह वैक्सीन कैंप लगाकर बच्चों को वैक्सीन लगानी चाहिए। सरकार इस बात पर विशेष ध्यान दें ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी न आये।
