ज्वालामुखी:त्योहारी सीजन में नकली मेवे और खोए की बनी मिठाइयों पर नजर रखने के निर्देश
ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में त्योहारी सीजन में नकली मेवे और नकली खोए से बनने वाली मिठाइयां से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है इसलिए एसडी एम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य आपूर्ति निगम स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह जगह जगह पर जाकर निरीक्षण करें और देखें कि नकली मेवे और खोए से बनी मिठाइयां कहीं लोगों की सेहत खराब करने के लिए मार्केट में तो नहीं आ रही है यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और दूसरे राज्यों से आने वाली नकली खोए की बनी मिठाइयां नष्ट कर दी जाए गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में मेवे और खोए की डिमांड पूरी नहीं होती है इस वजह से दूसरे राज्यों के लोग नकली मेवे और नकली खोए की खपत विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाते हैं अन्य राज्यों से क्विंटल के हिसाब से ऐसे पदार्थ हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाए जाते हैं लोग थोड़े से लालच में घटिया खाद्य सामग्री की मिठाईयां बनाकर ना केवल लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं बल्कि लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम भी करते हैं इसलिए प्रशासन ने इस बार सख्त रवैया अख्तियार करने के निर्देश दिए हैं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मिठाई की दुकानों में मिठाईयां कम बनाई जाती हैं उनके घरों गोदामों फैक्ट्रियों और अन्य गुप्त स्थानों में मिठाइयां पिछले 2 माह से लगातार बनती चली आ रही है इसलिए अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मिठाई की दुकानों के अलावा मिठाई दुकानदारों के अन्य स्थानों पर भी नजर रखी जाए जिसके लिए सीआईडी विभाग की भी मदद ली जाए ताकि अच्छी खाद्य सामग्री लोगों को मिल सके और नकली बनावट के माल से बने सामान को बेचने से रोका जाए इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन शर्मा ने बताया कि पहले भी त्योहारी सीजन में ऐसे पदार्थों की जांच की जाती रही है और इस बार भी की जाएगी ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना होने पाए l
