ज्वालामुखी: कांगड़ा सहकारी बैंक अधवानी ने घुरकाल में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर
( words)
दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा अधवानी बलारडू ने मां ज्वाला आईटीआई घुरकाल में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन करवाया। इसमें डिजिटल बैंकिंग, बैंक में बचत खाता या अन्य सम्बंधित खाते कैसे खोले जाते हैं से संबंधित जानकारी और बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर कौशल विकास निगम एवं आईटीआई मां ज्वाला के निदेशक मुनीष शर्मा, शाखा प्रबंधक विनय वहल, बैंक स्टाफ अंकुश कुमार व राकेश कुमार आईटीआई के अध्यापक व अन्य स्टाफ तथा आईटीआई केछात्र मौजूद रहे।
