ज्वालामुखी: कश्मीर सिंह डोगरा ने पिहड़ी ग्लोटी स्कूल में पानी की टैंकी के लिए दिया दान
( words)
कलाकड़ (कोना) थुरल गांव के कश्मीर सिंह डोगरा ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय कमलेश कुमारी की याद में देहरा ब्लॉक की पंचायत के पिहड़ी ग्लोटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पीने के पानी की टैंकी के लिए 20,000 रुपये दान दिए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद बस्सी, एसएमसी प्रधान विजय कुमार, प्रवक्ता राकेश राणा तथा समस्त स्कूल स्टाफ और एसएमसी सदस्यों ने कश्मीर सिंह डोगरा का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि पिहड़ी ग्लोटी पंचायत को अति पिछड़ी पंचायत का दर्जा प्राप्त है। यह पंचायत आज भी भूगोलिक परिस्थितियों में विकास में बहुत ही पिछड़ी हुई पंचायत है।
