ज्वालामुखी:माप तोल विभाग ने ज्वालामुखी में मिठाई की दुकानों में किए चालान
उपमंडल ज्वालामुखी के अन्तर्गत बुधवार को माप तोल विभाग ने इंस्पेक्टर नीरज भारती की अध्यक्षता में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर मिठाई की दुकानों में चालान भी किये। बता दें कि 'फर्स्ट वर्डिक्ट मीडिया' ने गहनता के साथ डिब्बे सहित मिठाई तोलने वाले दुकानदारों ने भारी लूट मचा रखने के मसले को उठाया था। वहीं माप तोल विभाग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए ज्वालामुखी शहर में एक मिठाई विक्रेता और ग्राहक के बीच डिब्बे के साथ मिठाई तोलने के मामले पर संज्ञान ले लिया है। गौरतलब है कि एक ग्राहक को मिठाई के खाली डिब्बे का वजन ज्यादा लगा तो वह खाली डिब्बे का वजन करवाने पर अड़ गया। वहीं नाम न बताने की शर्त पर यह खबर मीडिया में प्रकाशित की गई जिसमें माप तोल विभाग के सौजन्य से बुधवार को अपने दल-बल सहित ज्वालामुखी शहर की मिठाई की दुकानों में जाकर चेकिंग की गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान अनियमताओं के पाने पर विभाग ने चालान कर दिए। अधिक जानकारी देते हुए माप तोल विभाग के इंस्पेक्टर नीरज भारती ने बताया कि विभाग ने मौके पर जाकर उक्त दुकानों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान देखा गया कि मिठाई की दुकानों के संचालकों द्वारा नियमो की अवेहलना की जा रही थी। जिस पर चार चालान करने के सहित आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी गयी है।
