ज्वालामुखी : कुल्लू में हत्या की घटना के संबंध में सौंपा ज्ञापन
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ज्वालामुखी के अध्यक्ष कैप्टन दीपक चौहान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर सिंह ठाकुर के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को गत दिनाँक 25.08.2021 को परस राम निवासी छरुडु वीपीओ सोबाग,तहसील एवं जिला कुल्लू को हत्या की घटना के संबंध में एक ज्ञापन सौंप मामले की निष्पक्ष जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी। कांग्रेस कमेटी ज्वालामुखी के सदस्यों ने कहा कि जहां भाजपा के लोगों ने पूर्व पंचायत प्रधान पर हमला किया था और पूर्व सैनिक परस राम और उनकी पत्नी यूम देवी की बेरहमी से पिटाई के कारण घायल हो गए जिस कारण उनकी पत्नी, मौत के बिस्तर पर है और पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि परिवार अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी से संबंधित है और इस घटना में उन प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया था जो अब मृतक की पत्नी यूम देवी पर मामले को शांत करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। यूम देवी ने आशंका जताई है कि प्रभावशाली लोगों के मामले में शामिल होने के कारण छेड़छाड़ की जा रही है। उनके मामले को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, कि कम से कम घटना में शामिल लोगों के नामों का खुलासा न करें और इस तरह से दोषियों को बाहर निकालने के लिए किसी तरह का समझौता करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सीधा दबाव है। इस चौंकाने वाली जानकारी का खुलासा खुद यूम देवी ने एचपीसीसी अध्यक्ष को किया,जो उन्हें अस्पताल में देखने गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मांग है कि न्यायिक जांच के गठन के बिना मुफ्त और किराए की जांच संभव नहीं है। इसलिए उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक न्यायिक जांच की जा सकती है, ताकि शोक संतप्त परिवार को न्याय प्रदान किया जा सके और इस घटना के असली अपराधियों पर मामला दर्ज किया जाए। यह भी ध्यान देने योग्य है कि श्री पारस राम परिवार के एकमात्र कमाने वाले थे और उनके दो बेटे और पत्नी हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी इस पीड़ित परिवार के सदस्यों में से एक को सरकारी नौकरी की मांग करती है ताकि पीड़ित परिवार को कुछ वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। इस दौरान महासचिव नीरज शर्मा नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला राणा, शहरी युवा अध्यक्ष अंकुश सूद, पार्षद विमल शर्मा, मनु माल्टा, मेला राम, प्रदीप मनकोटिया, मोनू देवी इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
