ज्वालामुखी: भड़ोली में मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मामला दर्ज
ज्वालामुखी के भड़ोली में एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल पर जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। चालक को घायलावस्था में नादौन के सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। बता दें कि भड़ोली के दुकानदार रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने ज्वालामुखी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साइकिल सवार घायल व्यक्ति बहादुर सिंह पुत्र रसीला राम भड़ोली ठेहड़ा का रहने वाला है जोकि मेरी दुकान पर काम करता है। उन्होंने बताता कि शाम 7.15 बजे शाम जब वह अपने घर पर था तो उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति बहादुर सिंह साइकिल पर जा रहा था तो मोटरसाइकिल नं.पीबी08-6034 के चालक ने साईकल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक कि पहचान अजय कुमार पुत्र बिशन दास गांव तरेटी, डा फतेहपुर नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। यह हादसा तेज रफ्तारी तथा लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता रोहित कुमार के बयान पर मोटरसाइकिल चालक अजय कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने की है।
